बुधवार, ७ ऑगस्ट, २०१९

सुषमाजी हमेशा याद रहेंगे...




एक प्रभावी वक्ता, देशप्रेमी नेता और राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं के लिए आदर्श स्थापित करनेवाले मेरे पसंदीदा  सुषमा स्वराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

 पासपोर्ट से लेकर विदेश में भारतीय लोगों की मदद करना। Twitter पे आए हुए समस्याओं के Twit का समाधान करना ये क्रांतिकारी बदलाव सुषमाजीने विदेश मंत्रालय में किए थे। इसिस ने बंधी बनाएं हुए भारतीय अस्पताल कर्मियों को सही सलामत भारत में लाने में सुषमाजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सुषमाजीने विदेश मंत्री रहते  वक्त  पाकिस्तान के लोगों को भारत में उपचार के लिए तुरंत व्हिसा दिया यह बात एक इंसानियत का सबसे बड़ा उदाहरण है। ऐसे अनेक कार्यों से सुषमाजीने विदेश मंत्रालय को एक ऊंचे स्तर पर पहुंचाया ।

सुषमाजीने  जिस तरह विपक्ष की नेता का पद संभाला था कॉन्ग्रेस को हिला के रखा था। उसी दौर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहजी को शायराना अंदाज में दिया हुआ जवाब 'कुछ तो मजबूरीया  रहीं होंगी युही कोई बेवफा नहीं होता' सुषमाजी के ऐसे अनेक प्रभावशाली भाषणसे संसद गुंज उठी है। उनके भाषण सुनना हमारा भाग्य था।

राजनीतिक विरोधी नेताओं का सुषमाजीने हमेशा सन्मान किया। कल जब ३७० कलम हटाने के बाद उन्होंने किया हुआ Twitt 'इसी पल को देखने का इंतजार कर रही थी' जीवन के अंत के वाक्य में भी देशप्रेम ही था।

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से सुषमाजी का नाम लिखा गया है।
सुषमाजी हमेशा याद रहेंगे। अंतःकरण से श्रध्दांजलि।